पटना:ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. दरअसल हमने कुछ दिनों पहले आपको यह खबर दिखाई थी कि प्लास्टिक व्यवसायियों की मांग पर सरकार विचार कर रही है. यही वजह है कि बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (Single Use Plastic Ban in Bihar) को लेकर फिलहाल असमंजस बरकरार है. आज आखिरकार वन पर्यावरण विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार में भी प्लास्टिक और थर्माकोल पर बैन 1 जुलाई 2022 से लागू होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की समय सीमा बढ़ी, 1 जुलाई से लगेगा प्रतिबंध
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जिन चीजों पर केंद्र सरकार 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लगाने जा रही है, उन्हीं चीजों पर बिहार में भी उसी दिन से प्रतिबंध लागू होगा.
उन्होंने कहा कि 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक प्रतिबंधित होंगे. इनके अलावा थर्माकोल से बने कप प्लेट ग्लास और अन्य कटलरी आइटम भी एक जुलाई से प्रतिबंधित होंगे. प्लास्टिक स्टिक वाले ईअर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडियां और थर्माकोल की सजावटी सामग्री और कप प्लेट ग्लास काटे चम्मच चाकू, स्ट्रे, मिठाई के डब्बे और निमंत्रण कार्ड के अलावा सिगरेट पैकेट के आसपास लपेटने वाले प्लास्टिक और 100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर एक जुलाई 2022 से प्रतिबंध लागू होगा. दीपक कुमार सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो प्लास्टिक कंपोस्ट योग्य है, उस पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा.