बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक, जगह तय नहीं होने से असमंजस में हैं पंडाल के सदस्य - Ban on idol immersion in Ganges river in patna

पटना में हर बार मूर्तियों का विसर्जन गंगा नदी में ही होता रहा है. लेकिन इस बार बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग ने गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दिया है. जिससे पंडाल के सदस्य असमंजस में पड़े है.

मूर्ति विसर्जन पर रोक

By

Published : Oct 6, 2019, 5:11 PM IST

पटनाः राजधानी में सैकड़ों पूजा पंडाल बनाकर और मूर्ति की स्थापना कर लोग मां दुर्गा की आराधना करते है. अब तक मूर्तियों का विसर्जन गंगा नदी में ही होता रहा है. लेकिन इस बार बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग ने गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है.

गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक
मूर्ति विसर्जन को लेकर पटना जिला प्रशासन ने अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है. न ही पूजा समिति के सदस्यों से कोई बात की है. वहीं पटना के जिलाधिकारी का कहना है कि इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो जगह बताए कि मूर्ति का विसर्जन कहां किया जाएगा. वैसे अभी तक पटना जिला प्रशासन कुछ तय नहीं कर पाई है.

मां की अराधना करते भक्त

गंगा में ही होती रही है मूर्ति विसर्जित
पूजा पंडाल के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन को लेकर कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि वर्षों से पूजा कर रहे हैं और गंगा में ही मूर्ती विसर्जित करते थे. ना जाने प्रशासन इस बार क्या रूपरेखा तय कर रहा है. वहीं इस बार विसर्जन कहां होगा इसकी जानकारी पूजा समिति के सदस्यों को नहीं दी गई है.

गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगने से पंडाल के सदस्य परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details