बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर - ban on holi milan in bihar

कोविड-19 के मामले को देखते हुए बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को बैठक कर इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव
मुख्य सचिव

By

Published : Mar 15, 2021, 10:33 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश में होली मिलन समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर राज्य के सभी जिलों के डीएम, एसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिया गया कि होली मिलन समारोह पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. इस दौरान मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के अस्पतालों में वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

मरीजों की बढ़ती संख्या देख लिया गया निर्णय
कई राज्यों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाने का निर्णय लिया है. राज्य में होली के अवसर को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिया गया है. होली के अवसर पर लाखों की संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले बिहारवासी घर पर आकर होली मनाते हैं.

मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना केस, होली पर लौट रहे प्रवासियों की कराई जा रही जांच

स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी
इसके लिए राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले लोग के पास जांच की रिपोर्ट नहीं होने पर उनका टेस्ट कराया जाएगा. यदि जांच में संबंधित यात्री पॉजिटिव पाए गए तो उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रहना होगा.

सचिवालय

स्कूल बंद करने पर हो सकता है विचार
राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने पर जल्दी विचार कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च से स्कूल बंद किए जा सकते हैं. इसका अंतिम निर्णय अगले सप्ताह क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details