बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार रेजिमेंट सेंटर में बिना मास्क के प्रवेश पर लगी रोक - Ban on entry without mask in Danapur canteen

दानापुर में बिना मास्क के सेना क्षेत्र में प्रवेश पर करने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, दानापुर में स्थित कैंटीन में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Ban on entry without mask in Bihar Regiment Center in Patna
Ban on entry without mask in Bihar Regiment Center in Patna

By

Published : Apr 14, 2021, 9:29 PM IST

पटना:कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सतर्क है. सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, अब दानापुर स्थित सेना के कार्यालय और कैंटीन समेत सैन्य इलाकों में बिना मास्क के प्रवेश पर रोकलगा दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में बुधवार को 4,786 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 21 लोगों की गई जान

झारखंड और बिहार सब एरिया मुख्यालय के सैन्य आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. वहीं, सैन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कैंटीन में रविवार को सैन्य अधिकारी और दूसरे दिन पूर्व सैनिक के साथ कार्यरत सैनिकों के लिए सामान खरीदारी करने की तिथि निर्धारित की गई है.

कैंटीन में मास्क पहनकर जाना अनिवार्य
इसके आलावा अधिकारियों ने बताया कि कैंटीन में प्रवेश करने के लिए मास्क पहनकर जाना अनिवार्य है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की सख्त चेतावनी दी गई है. साथ ही बिहार रेजिमेंट सेंटर के सैन्य कार्यालय में बाहर से आने-जाने वालों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details