पटना:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day program at Gandhi Maidan) के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में झंडोत्तोलन (Flag hoisting at Gandhi Maidan) करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर आज से परेड रिहर्सल की शुरूआत होनी थी लेकिन गंदगी के कारण रिहर्सल शुरू नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने SSB जवानों के साइकिल मार्च को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली के लिए हुए रवाना
धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: पटना गांधी मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को प्रवेश नहीं दी जाएगी. हालांकि, इस समारोह का सीधा प्रसारण कई डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कई तरह से किया जाएगा. जिसका लुत्फ आम लोग घर बैठकर उठा सकेंगे.
गंदगी के कारण सोमवार को नहीं हुआ रिहर्सल: पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एक अगस्त से शुरू होने वाले परेड रिहर्सल पर पटना जिला अधिकारी ने एक दिन के लिए रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार पटना जिला अधिकारी एक अगस्त की सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में साइकिल से पहुंचे थे. जहां वे गांधी मैदान में चारों ओर गंदगी को देखकर परेड रिहर्सल को 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया.