बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक, कल से शुरू होगी परेड रिहर्सल - स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार को गांधी मैदान में गंदगी के कारण परेड का रिहर्सल नहीं किया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर एक दिन के लिए रोक लगा दिया गया. मैदान की सफाई के बाद मंगलवार से रिहर्सल आरंभ हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

गांधी मैदान में आज से आम लोगों के प्रवेश पर रोक
गांधी मैदान में आज से आम लोगों के प्रवेश पर रोक

By

Published : Aug 1, 2022, 8:22 PM IST

पटना:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day program at Gandhi Maidan) के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में झंडोत्तोलन (Flag hoisting at Gandhi Maidan) करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर आज से परेड रिहर्सल की शुरूआत होनी थी लेकिन गंदगी के कारण रिहर्सल शुरू नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने SSB जवानों के साइकिल मार्च को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली के लिए हुए रवाना

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: पटना गांधी मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को प्रवेश नहीं दी जाएगी. हालांकि, इस समारोह का सीधा प्रसारण कई डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कई तरह से किया जाएगा. जिसका लुत्फ आम लोग घर बैठकर उठा सकेंगे.

गंदगी के कारण सोमवार को नहीं हुआ रिहर्सल: पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एक अगस्त से शुरू होने वाले परेड रिहर्सल पर पटना जिला अधिकारी ने एक दिन के लिए रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार पटना जिला अधिकारी एक अगस्त की सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में साइकिल से पहुंचे थे. जहां वे गांधी मैदान में चारों ओर गंदगी को देखकर परेड रिहर्सल को 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया.

गांधी मैदान के सफाई में जुटे निगम कर्मी: फिलहाल पटना के गांधी मैदान को पटना नगर निगम के कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ साफ सुथरा करने में जुटे हुए हैं. गांधी मैदान में साफ सफाई कर रहे सफाई कर्मी ने बताया कि बीते दिनों हुए रैली में गांधी मैदान में गंदगी हो गया. फिलहाल सभी कर्मचारी मैदान से गंदगी को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं.

आगंतुकों की संख्या कम करने का निर्देश:15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सचिवालय मंत्रिमंडल ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ आगंतुकों की संख्या कम से कम रखने का दिशा-निर्देश जारी किया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को इस वर्ष संक्रमण को देखते हुए आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

आठ विभागों की झांकी होगी प्रस्तुत: बच्चों से संबंधित एनसीसी और स्काउट भी इस वर्ष के परेड में शामिल नहीं किए जाएंगे. दूसरी ओर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों को ई कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजा जा रहा है. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सात से आठ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस : 120 मीटर लंबा तिरंगा फहराकर मनाया जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details