बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सचिवालय में आम लोगों की एंट्री पर बैन, कोरोना को देखते हुए मुख्य सचिव ने लिया फैसला

सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी की भी जांच की जा रही है.

सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक
सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक

By

Published : Apr 8, 2021, 5:16 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमणके बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके तहत मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के आदेश पर सचिवालय में आम आने के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः बिना मास्क दुकानदार नहीं देंगे सामान, गाड़ी वाले भी नहीं बैठाएंगे, DM-SP का सख्त निर्देश

मुख्य द्वार पर हो रही जांच
सचिवालय के हर मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के जरीए शरीर का तापमान नापा जा रहा है. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ऐसे आम शिकायतकर्ता जो अपनी परेशानी को लेकर सचिवालय में बैठने वाले बड़े अधिकारी या मंत्री से मुलाकात करते थे, उस पर रोक लगाई है. उन्हें विशेष पास या अधिकारी या मंत्री के अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

'सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी को आईकार्ड के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है.'नारायण हरसा, सचिवालय में तैनात जवान

बिना मास्क के नहीं आए कार्यालय
सचिवालय सुरक्षा में तैनात कौशल किशोर राय ने बताया कि सभी कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है, कि वह बिना मास्क के कार्यालय नहीं आए. कार्यालय में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है और समय-समय पर साबुन से हाथ साफ करना है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव का यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details