बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में बुर्का पर लगा प्रतिबंध हटा, प्राचार्य ने कहा-यूनिफार्म में आना होगा - जेडी वीमेंस में बुर्का पर बैन

कॉलेज की प्राचार्य का कहना है कि आदेश वैसा ही है, बस बुर्का शब्द को हटाया गया है और छात्राओं को अब कॉलेज कैंपस में यूनिफार्म में ही आना है.

Ban on Burqa in JD Women's  college removed
जेडी वीमेंस में बुर्का पर लगा प्रतिबंध हटा

By

Published : Jan 25, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 1:39 PM IST

पटना: राजधानी के बेली रोड स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज में प्राचार्य श्यामा राय ने आदेश जारी किया था कि कॉलेज में निर्धारित पोशाक में छात्राएं प्रवेश करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी आदेश जारी किया था कि कॉलेज केंपस और क्लास में छात्राएं बुर्का नहीं पहनेंगी. अगर वह ऐसा करते हुए पाई जाती हैं, तो उन्हें ढाई सौ रुपए जुर्माना देना होगा.

जेडी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य के आदेश पर लगे नोटिस का कुछ छात्राओं ने विरोध जताया. तो वहीं कुछ छात्राओं ने इसका समर्थन किया. हालांकि इस मामले को तूल पकड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने आदेश को वापस ले लिया.

देखें ये रिपोर्ट

यूनिफार्म में आना है छात्राओं को
कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्यामा राय का कहना है कि आदेश वैसा ही है, बस बुर्का शब्द को हटाया गया है और छात्राओं को अब कॉलेज कैंपस में यूनिफार्म में ही आना है. छात्र सबीना ने बताया कि क्लास रूम में अगर बुर्का बैन किया जाता है तो वह मंजूर है. क्योंकि क्लास रूम में सभी एक समान हैं. लेकिन अगर कॉलेज कैंपस में बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो उन्हें यह आदेश बिल्कुल स्वीकार नहीं है. वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में सब को एक समान लगना चाहिए और इसी के लिए कॉलेज यूनिफार्म बना है और इसका पालन होना चाहिए.

स्थानीय थाने से लगातार आती है शिकायत
कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्यामा राय ने बताया कि कॉलेज में यूनिफार्म को लागू करना बहुत आवश्यक हो गया था. क्योंकि रोजाना स्थानीय थाने से लगातार शिकायत आती है कि कॉलेज की छात्राएं बुर्का पहन कर आती है और अन्य गतिविधियों में भी शामिल होती हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुस्लिम छात्राएं ही नहीं बल्कि कई अन्य बाहरी तत्व भी कॉलेज में प्रवेश कर जाते हैं.

बाहरी और कॉलेज छात्राओं में फर्क पता चले, इसी को लेकर यूनिफॉर्म की नियमावली जारी की गई है. प्राचार्य ने कहा कि यह पिछले साल अगस्त में ही सभी छात्राओं को बता दिया गया था और छात्राओं ने इसका विरोध नहीं किया था.

Last Updated : Jan 25, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details