पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात 8 बजे जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि अब पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया जा रहा है. इस बात को सुनते ही राजधानी पटना में जनता ने किराना दुकानदारों के खिलाफ खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाकर बेचने की शिकायत की. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के दलदली रोड में कार्रवाई करते हुए अधिक मूल्य पर खाद पदार्थों को बेच रहे दुकानदारों से उचित मूल्य पर लोगों को खानापूर्ति करवाई.
पटना में कालाबाजारी पर रोक, पुलिस अधिकारियों ने लोगों को करवाई खाद सामग्री की आपूर्ति - राजधानी पटना
दलदली रोड में मौजूद खाद्य सामग्री खरीद रहे लोगों को लाइन में लगा कर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खाद सामग्री आपूर्ति करवाई. वहीं, इससे खुश होकर मौके पर मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद अर्पित किया.
उचित मूल्य पर खाद पदार्थों की करवाई आपूर्ति
दरअसल, पटना के दलदली रोड में जिला प्रशासन को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां मौजूद किराना दुकानदार खाद्य पदार्थ की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पटना के कदम कुआं थाना अध्यक्ष और गांधी मैदान थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कालाबाजारी कर रहे किराना दुकानदारों पर नकेल कसा. वहीं, दलदली रोड में खाद सामग्रियों को खरीद रहे लोगों को उचित मूल्य पर खाद पदार्थों की आपूर्ति भी करवाई.
जिला प्रशासन को अर्पित किया धन्यवाद
दलदली रोड में मौजूद खाद्य सामग्री खरीद रहे लोगों को लाइन में लगा कर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खाद सामग्री आपूर्ति करवाई. वहीं, इससे खुश होकर मौके पर मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद अर्पित किया.