पटना: बिहार राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में पहली बार 15 हजार ईवीएम मशीन के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. यह चुनाव 6 पदों के लिए होने हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग रंग के बैलट यूनिट तैयार किए जाएंगे.
चुनाव की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार ईवीएम मशीन के जरिए चुनाव कराया जाएगा, जिसके कई फायदे हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान कराने के कारण चुनाव प्रक्रिया के वक्त में कमी आएगी. इसके साथ ही कम चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. ईवीएम के जरिए चुनाव कराने से निष्पक्षता पर किसी तरह का सवाल नहीं खड़ा होगा.
- 15 हजार ईवीएम मशीन राज्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से खरीदा जाएगा. इस मशीनों को खरीदने में पंचायत राज विभाग के माध्यम से तकरीबन 120 करोड़ रुपये राज्य निर्वाचन आयोग को देगी.
- बैलेट यूनिट 6 अलग-अलग रंगों में तैयार किया जाएगा. एक कंट्रोल यूनिट से छह बैलेट यूनिट जोड़े जाएंगे. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत परिषद सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद के उम्मीदवारों का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा. यह प्रक्रिया ग्रामीण इलाकों के कम पढ़े-लिखे लिखे या अशिक्षित मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग अपनाएगी.
- ईवीएम मशीन में एसडीएमएम (सिक्योर डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल ) डिवाइस होगा. जिसमें तमाम वोटिंग की संख्या जमा होगी. यह डिवाइस पेनड्राइव की तरह होगा.
- मतदान के बाद इस डिवाइस को कंट्रोल यूनिट से निकालकर स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया जाएगा. गिनती के वक्त ईवीएम मशीन को जोड़ वोटों की गिनती की जाएगी.
- वोटिंग होने के बाद एसडीएमएम को सुरक्षित रख मशीन को दूसरे जगह पर वोटिंग के लिए भेज दिया जाएगा.
ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर मशीन निर्माता कंपनी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है.
जानिए किन पदों के लिए होंगे चुनाव:
पद | कुल संख्या | महिलाओं की संख्या |
जिला परिषद सदस्य | 1161 | 548 |
अनुसूचित जाति आरक्षित पद | 195 | 87 |
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद | 13 | 2 |
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद | 217 | 101 |
ग्राम पंचायत मुखिया
पद | कुल संख्या | महिलाओं की संख्या |
जिला परिषद सदस्य | 8392 | 3772 |
अनुसूचित जाति आरक्षित पद | 1388 | 562 |
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद | 93 | 21 |
पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद | 1441 | 585 |