पटना:बिहार (Bihar) में20 अगस्त को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा हो जाएगी. चुनाव 10 चरणों में किए जाएंगे. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश के बाद जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई है. पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम (EVM) में प्रयोग किए जाने वाले बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: 20 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना, 20 सितंबर को पहले चरण का मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के 4 पदों पर चुनाव M2 ईवीएम के माध्यम से होगा. ईवीएम के प्रयोग होने वाले बैलेट पेपर एवं निवेदक बैलट पेपर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाले पेपर का छपाई जिला स्तर पर ही किया जाएगा.
इसके लिए आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बैलेट पेपर की छपाई गोपनीय तरीके से सुरक्षा बढ़ते हुए किया जाए. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पहले से ही प्रिंटिंग प्रेस को नियमानुसार चिन्हित करने का भी निर्देश आयोग ने सभी जिलों को दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी डीएम को दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक पद के लिए चिन्हित ईवीएम के लिए पांच बैलेट पेपर प्रति बूथ की दर से और स्टैंडर्ड बैलट पेपर केंद्रवार 20 बैलेट पेपर की दर से छपाई की जाएगी.