बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Panchayat Election: सभी जिलों में होगी बैलेट पेपर की छपाई - Bihar Panchayat election notification

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद बिहार के सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बैलेट पेपर की छपाई जिलों में ही किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Aug 6, 2021, 2:53 PM IST

पटना:बिहार (Bihar) में20 अगस्त को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की घोषणा हो जाएगी. चुनाव 10 चरणों में किए जाएंगे. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश के बाद जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई है. पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम (EVM) में प्रयोग किए जाने वाले बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election: 20 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना, 20 सितंबर को पहले चरण का मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के 4 पदों पर चुनाव M2 ईवीएम के माध्यम से होगा. ईवीएम के प्रयोग होने वाले बैलेट पेपर एवं निवेदक बैलट पेपर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाले पेपर का छपाई जिला स्तर पर ही किया जाएगा.

इसके लिए आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बैलेट पेपर की छपाई गोपनीय तरीके से सुरक्षा बढ़ते हुए किया जाए. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पहले से ही प्रिंटिंग प्रेस को नियमानुसार चिन्हित करने का भी निर्देश आयोग ने सभी जिलों को दिया है.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी डीएम को दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक पद के लिए चिन्हित ईवीएम के लिए पांच बैलेट पेपर प्रति बूथ की दर से और स्टैंडर्ड बैलट पेपर केंद्रवार 20 बैलेट पेपर की दर से छपाई की जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले सभी बैलट पेपर का रंग भी तय कर लिया है. मुखिया पद के लिए हरा रंग, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए काला, पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला और जिला परिषद सदस्य के लिए लाल रंग का बैलेट पेपर ईवीएम मशीन में लगाया जाएगा. बैलेट पेपर की विशेषताएं वही होंगी जो ईवीएम के बैलट यूनिट में प्रयोग होने वाले बैलेट पेपर की होती है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार एक सीट बैलट पेपर में अधिकतम 16 उम्मीदवारों के नाम होंगे. 16 से कम उम्मीदवार होने पर नीचे के पैनल को खाली रखा जाएगा जबकि 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर उसे बैलेट पेपर शीट- 2 पर अंकित किया जाएगा.

यदि किसी पद पर उम्मीदवारों की संख्या 33 से 48 के बीच होती है तो 3 और 49 से 64 उम्मीदवार होने पर 4 सीट का प्रयोग किया जाएगा. पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम में 64 उम्मीदवारों तक की व्यवस्था है.

बता दें कि बिहार में तकरीबन 2 लाख 90 हजार पदों के लिए पंचायत चुनाव होने हैं. जिनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. इनमें से 4 पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा, बाकी के दो पद सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है बिहार पुलिस: जितेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details