पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए बैलेट पेपर की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है. सामान्य मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर कोलकाता और नेत्रहीन मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर हैदराबाद में छापे जाएंगे. वहीं, प्रथम चरण से संबंधित चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतपत्रों के प्रारूप की जांच राज्य स्तर पर राजभाषा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने कर ली है.
इसके अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए बिहार में 241 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. जिनमें 134 सामान्य ऑब्जर्वर, 37 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर शामिल हैं. इसके अलावा बाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 3 सामान्य ऑब्जर्वर अलग से नियुक्त किए गए हैं. वहीं, आईएएस अधिकारियों को सामान्य ऑब्जर्वर, आईपीएस अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर और आईएफएस स्तर के अधिकारियों को एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.
मान्यता प्राप्त दलों को समय का आवंटन
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय और राज्य के मान्यता प्राप्त दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी की ओर से समय का आवंटन कर दिया गया है. इस बार चुनाव आयोग ने प्रचार की मूल अवधि को 45 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है. आयोग के निर्देशानुसार बीजेपी को 427 मिनट, कांग्रेस को 183 मिनट, आरजेडी को 343 मिनट, जेडीयू को 323 मिनट, लोक जनशक्ति पार्टी को 157 मिनट और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 125 मिनट का समय आवंटित किया गया है.