पटनाः राजधानी में प्रतिदिन हत्या का कारोबार बढ़ता जा रहा है और प्रशासन बिल्कुल मौन है. वहीं लगातार हत्या की घटना से राजधानीवासी काफी दहशत में है. पुलिस के प्रति लोगों का काफी आक्रोश है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है. जहां मरची निवासी राम सेवक सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पटनाः जमीन विवाद को लेकर कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली - बिहार क्राइम
पटना में हत्या का कारोबार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और प्रशासन बिल्कुल मौन है. वहीं, आज अपराधियों ने एक गिट्टी-बालू व्यवसायी राम सेवक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच-30 पर रखकर घंटों जाम कर दिया.
गिट्टी-बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
वहीं आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घंटों एनएच-30 पर रखकर जाम किया और पुलिस प्रसाशन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
परिजनों ने किया एनएच-30 जाम
बता दें कि बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव मे जमीन विवाद को लेकर गिट्टी-बालू कारोबारी 52 वर्षीय राम सेवक सिंह को दो अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसके बेटे ने उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.