पटना:जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी सह वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) के प्रदेश महासचिव बाल मुकुन्द चैहान अधिवक्ता आज अपने सहयोगियों के साथ जदयू में शामिल हो (Bal Mukund Chauhan Joined JDU) गए. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. मिलन समारोह में बिहार सरकार की मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी’’ सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं-RCP का नीतीश पर तंज.. मुझे हटाकर कौन सा वो PM या राष्ट्रपति बन गए, पलटी मारकर CM ही तो बने
बाल मुकुन्द चैहान JDU में शामिल :प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस अवसर पर बाल मुकुन्द चैहान अधिवक्ता एवं उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था रखते हुए आप सबने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का जो निर्णय लिया है, इससे पूरी पार्टी में प्रसन्नता है. आज पूरा देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर एक आशा भरी नजरों से देख रहा है. हमारे सर्वमान्य नेता संपूर्ण विपक्ष को एक करने में लगे हैं ताकि जदयू का संकल्प भाजपा हटाओ संविधान बचाओ पूरा हो सके.
'मुख्यमंत्री लगातार 17 वर्षों से सभी वर्ग एवं जाति के लिए न्याय के साथ विकास का कार्य करने में लगे हैं. केंद्र सरकार बाद में उनकी योजनाओं को अपनाती है. हर घर बिजली, हर घर नल का जल, साइकिल और पोशाक योजना किसने शुरू की सभी जानते हैं. माननीय मुख्यमंत्री ने 2015 में हर घर नल का जल योजना शुरू की. जिसे केंद्र ने 2019 में अपनाया. माननीय मुख्यमंत्री ने 2018 में ही प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचा दी.'- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, JDU
VIP छोड़ JDU में गए बाल मुकुंद :उमेश कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता स्वीकार करने पर सभी का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि आप तमाम लोगों के स्वाभिमान की रक्षा पार्टी में होगी. बाल मुकुन्द चैहान, अधिवक्ता के साथ वीआईपी छोड़ जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में धुरेन्द्र चैधरी, मुकेश कुमार पाल, नेमा महतो, राम अयोध्या चैहान, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश पासवान, जितेन्द्र महतो, रवि कुमार राम, राज किशोर महतो एवं डा हरि नारायण महतो आदि प्रमुख हैं. जदयू में खरमास के बाद लगातार मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. हाल ही में बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने भी जदयू की सदस्यता अपने समर्थकों के साथ ग्रहण किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह लगातार अभियान चलेगा.
'बाबा साहेब के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही दलितों एवं अति पिछड़ों के मान-सम्मान एवं उनके सर्वांगींड विकास के लिए काम किया है. 'मुख्यमंत्री का शराबबंदी का निर्णय गरीबों के लिए सबसे बड़ा काम है. इससे उनकी पूरी जिन्दगी में गुणात्मक परिवर्तन आया है.' -बाल मुकुन्द चैहान, JDU नेता