बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है बकरीद, पूरे शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था - मसौढ़ी न्यूज

पूरे देश में बकरीद की धूम है. हजारों मुसलमान भाइयों ने आज बकरीद की नमाज अदा कर देश के लिये अमन चैन की दुआएं मांगी. इस मौके पर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

नमाज अदा करते मुसलमान

By

Published : Aug 12, 2019, 12:32 PM IST

पटना:आज पूरे देश में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानि बकरीद हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में हजारों मुसलमान भाइयों ने आज बकरीद की नमाज अदा की और देश की अमन चैन की दुआएं मांगी. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पटना के गांधी मैदान में नमाजी भाइयों के लिए मुकम्मल सुरक्षा और सफाई के इंतजाम किए गए थे.

गांधी मैदान में अदा की गई नमाज
सुबह 8 बजे गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने नमाज अदा कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बकरीद की नमाज को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सभी थानों को लगातार गश्ती करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि बकरीद की नमाज अदा के बाद जानवरों की कुर्बानी की जाएगी. कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन चलेगा.

गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की गई

चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की पैनी नजर
इधर, मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी आज बकरीद की नमाज अदा की गई. ईद-उल-अजहा को सफल बनाने के लिए मसौढ़ी प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की पैनी नजर थी.

एक-दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई
पटना के बाढ़ में भी बकरीद के मौके पर मस्जिद में नमाज अदा की गई. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दी और घर आने का निमंत्रण भी दिया. आपसी भाईचारा और प्रेम बनाए रखने के लिए अल्लाह से दुआ कर सभी खुशियों का इजहार कर रहे थे. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की थी. सभी मस्जिदों के आसपास और सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल देखे गए. साथ ही सभी मस्जिदों के पास एक विशेष पदाधिकारी के तौर पर स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

पूरे देश में बकरीद की धूम

पैगंबर इब्राहिम के याद में मनाया जाता है बकरीद
आपको बता दें कि मुस्लिम धर्म में ईद उल उल अजहा का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. मुस्लिम धर्म का यह पवित्र त्योहार कुर्बानी का त्योहार के रूप में जाना जाता है. इस्लाम को मानने वाले आज के दिन पैगंबर इब्राहिम के उस कुर्बानी को याद करते हैं, जब अल्लाह के आदेश पर उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी दी थी. तभी से इस त्योहार की शुरुआत की गई. रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details