बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर बकरा मंडी गुलजार, आकर्षण का केंद्र बना 1 लाख 20 हजार का 'सलमान' - Patna Bakra market

पटना में बकरीद (Bakrid) को लेकर बकरा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजार में 1 लाख 20 हजार रुपये का सलमान खान (Salman Khan) बकरा काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देखें रिपोर्ट..

Patna
Patna

By

Published : Jul 18, 2021, 6:33 AM IST

पटना:बकरीद (Bakrid) को लेकर राजधानी पटना के बकरा मंडी (Bakra Mandi) गुलजार है. बड़ी संख्या में ग्राहक बकरी मंडी में पहुंचकर बड़े-बड़े बकरे खरीद रहे हैं. मंडी में सलमान खान (Salman Khan) नाम का भी एक बकरा है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार है.

ये भी पढ़ें-King Of The King की डाइट जान रह जाएंगे हैरान

''इस बकरे का नाम हमने सलमान रखा है और इसका वजन 70 किलो है. इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. इससे पहले एक बकरे का नाम हमने शाहरुख खान रखा था और वह बिक चुका है, जिसकी कीमत 70 हजार थी.''- फातिम कुरैशी, बकरा विक्रेता

मंडी में सब्जी बाग से बकरे खरीदने आए शमीम का कहना है कि इस पर्व में बकरे का वजन नहीं देखा जाता है. निश्चित तौर पर खूबसूरत बकरा जो होता है, वह लोग पसंद करते खरीदते हैं. अल्लाह ने जिनको जितना दिया है, वह उतना बड़ा बकरा बकरीद में खरीदते हैं.

देखें रिपोर्ट

पत्थर की मस्जिद से बकरा खरीदने आयी आफीफा का कहना है कि हम बकरी मंडी में आए थे. बड़ा बकरा खरीदना चाहते हैं, लेकिन इस साल बकरा काफी महंगा बिक रहा है. वहीं, डॉक्टर अहमद अनवर भी बकरी मंडी में पहुंचे हैं और बकरा खरीदना चाह रहे हैं. लेकिन, उनका कहना है कि अभी तो देखे हैं लेकिन हमको लग रहा है कि इस बार महंगाई ज्यादा है फिर भी बकरा खरीद के ही घर लौटना है.

ये भी पढ़ें-Patna News: बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 40 हजार का 'सुल्तान'

बक्सर से आए बकरों के व्यापारी मोहम्मद शफीक का कहना है कि हमारे पास दो बकरे हैं. एक का नाम हमने सलमान रखा है, जबकि दूसरे का नाम हमने अरबाज रखा है. दोनों की कीमत 70 हजार है. हमें उम्मीद है कि दोनों बिकेंगे और अच्छी कीमत मिलेगी. बकरीद को लेकर पटना के बकरी मंडी में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है और लोग अपने बकरे का नाम रखकर ऊंची कीमत में बेचने की कोशिश कर रहे हैं और सलमान नाम का बकरा बकरी मंडी में आकर्षण बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details