पटना(बख्तियारपुर):राजधानी के बख्तियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की लूट करने वाले वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि बीते कई महीनों से वाहन लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इसके साथ ही 4 वाहन लुटेरा और 2 रिसीवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बख्तियारपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा - ख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार
पटना के बख्तियारपुर पुलिस ने बीते कई महीनों से वाहन लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 वाहन लुटेरा और 2 रिसीवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाढ़, सालिमपुर और मोकामा थाना क्षेत्र में विगत कुछ महीनों से वाहन चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जाल बिछाया गया और आखिरकार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया. लुटेरों के पास से एक देशी कट्टा और 4 कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही इनके निशानदेही पर लूट की 2 स्कोर्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन और बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार कर रहे थे. इनकी कोशिश रंग लाई और बुधवार को एक बड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया. उन्होंने बताया कि यह लोग वाहन चोरी करने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर की जगह किसी पुराने दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर उपयोग में ला रहे थे. इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल में कई और वाहनों के फोटो मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है.