पटना: वैश्विक महामारी कोरोना से देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल कमजोर हो गई है. इस महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कई महीनों से कोरोना की वैक्सीन खोजने का प्रयास जारी है लेकिन अभीतक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसी बीच मंगलवार को पटनासिटी बेगमपुर स्थित जल्ला बाले हनुमान मंदिर में अनंत चतुदर्शी मनायी गई.
पटना: कोरोना से निजात पाने के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ - हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार को पटनासिटी बेगमपुर स्तिथ जल्ला बाले हनुमान मंदिर में अंनत चतुदर्शी मनायी गई. इस मौके पर बजरंग सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मन्दिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
इस मौके पर बजरंग सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मन्दिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यकर्ताओं ने विश्व को कोरोना से निजात दिलाने के लिए संकट मोचन हनुमान जी से प्रार्थना की. उन्होने कोरोना से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की.
जय बजरंग बली की गूंज से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय
अंनत चतुर्दशी के मौके पर जय बजरंग बली की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विकट परिस्थिति से संकट मोचन ही उबार सकते हैं. विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.