पटना:गणतंत्र दिवस के मौके पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च और लाल किले पर पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर पटनासिटी के लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में पटनासिटी के पश्चिम दरवाजे से शहीद भगत चौक तक बजरंग सेना द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया.
बता दें कि नए कृषि कानून के विरोध में पिछले दो महीने से अधिक से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहें हैं. वहीं 26 जनवरी के दिन एक बार फिर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. वहीं इसी दौरान प्रदर्शनकारी किसान पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ कर सेंट्रल दिल्ली में जबरन घुसते नज़र आए. यह आंदोलन इतना उग्र हो गया कि ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच कई जगह झड़प हुई. इस दौरान दिनभर हिंसा और अराजकता का माहौल रहा.