पटना:मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बैरिया को चालू कराने को लेकर अधिकारियों और वाहन संघ के प्रतिनिधियों के साथ हिंदी भवन में बैठककी. इस दौरान डीएम ने बैरिया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को जल्द शुरू करने के लिए कई निर्देश दिए.
प्रारंभिक चरण में बैरिया में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से गया और जहानाबाद जिला के लिए बसों का परिचालन जल्द शुरू होगा. कार्य शुरू करने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था करने हेतु 15 दिन का समय दिया गया है. इसके तहत सीसीटीवी कैमरा, माइकिंग, टिकट काउंटर, चहारदीवारी, शौचालय, पेयजल, साइनेज, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.