पटना:बैरिया में बन रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड 16 फरवरी यानी की आज से चालू हो जाएगा. पहले चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी. वहीं सोमवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से गया और जहानाबाद के बस परिचालन का ट्रायल रन सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुआ. यहां से लगभग 32 बसें टर्मिनल होकर गई. जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया. साथ ही पैसेंजर का हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:अनलॉक-1 में यात्रियों को मिली राहत, गया टू पटना बस सेवा की हुई शुरुआत
गया और जहानाबाद के लिए बस सेवा
बता दें कि 16 फरवरी यानी आज से प्रतिदिन टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए बस खुलेगी और टर्मिनेट होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो और सिटी बस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. जिसे देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश जारी किया गया है.