पटनाः एनआरसी और सीएए कानून को लेकर विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद किया है. इसका असर बिहार में भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़क पर आगजनी की है. कई जिलों में गाड़ियां रोकी गई हैं, जिससे हाइवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. इस बंद के समर्थन में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी भी सड़क पर उतरे हैं.
- बंद के समर्थन में उतरे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
- हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी किया विरोध
- पूर्णिया में बस स्टैंड इलाके में बंद के दौरान जबरदस्त हिंसा
- बंद समर्थकों की दुकानदारों और आम लोगों के साथ मारपीट
- कई गाड़ियां हुईं पूरी तरह क्षतिग्रस्त
- घटना में कई लोग हुए घायल
- सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सीएए का विरोध
- यातायात पूरी तरह से ठप
- भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
- हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे बंद समर्थक
- विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं का डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन
- सीएए कानून के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं बंद समर्थक
- बंद का इमारते शरिया ने भी किया समर्थन
- भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
- जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी भारत बंद के समर्थन में उतरे प्रदर्शन करते पप्पू यादव
- सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे
- केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी
- किशनगंज में भी भारत बंद का असर
- विधायक कमरुल हुदा सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे
पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत
बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद रहेगा. बंद को कई अन्य समान विचारधारा के संगठनों ने समर्थन दिया है. एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ ये राष्ट्रव्यापी आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा. बिहार में भी बंद को लेकर सभी जिले की पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
बिहार में भी हो रहा जोरदार प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार के जरिए लाए गए सीएए और एनआरसी के खिलाफ यह बंद बुलाई गई है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में कई सामाजिक संगठन बंद में शामिल हैं. पटना के सब्जीबाग, फुलवारीशरीफ और सूबे के कई जिले बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और पूर्णिया में भी महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को खास सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.
मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन शुरू
मुजफ्फरपुर में भी भारत बंद के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. यहां वाम दलों के आह्वान पर बंद समर्थकों ने पूरी तरह सड़क को जाम कर रखा है और केंद्र सरकार से सीएए वापस लेने की मांग कर रहे हैं.