पटना: राजधानी के वीर कुंवर सिंह पार्क (Exhibition in Veer Kunwar Singh Park) में कृषि विभाग उद्योग निदेशालय द्वारा दो दिवसीय बागवानी महोत्सव (Bagwani Mahotsav 2022 In Patna) की शुरुआत की गई है. इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह (Anjani Kumar Singh Inaugurated Bagwani Mahotsav) ने किया. मौके पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव एन शरबना और उद्योग निदेशालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अंजनी कुमार सिंह ने बिहार के विभिन्न जिलों से किसान द्वारा लाए गए फल फूल और सब्जी का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें- पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने किया डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन
बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से किसान अपने उत्पाद को लेकर बागबानी महोत्सव में पहुंचे थे. इस महोत्सव के दौरान अच्छी किस्म के फूल फल या सब्जी के उत्पादन के लिए भी किसानों को पुरस्कृत किया जाना है. कृषि विभाग बागबानी महोत्सव का आयोजन हर साल करती है और किसान अपने उत्पाद के साथ यह प्रदर्शनी भी लगाते हैं. प्रदर्शनी में अव्वल आने वाले किसानों को राज्य सरकार पुरस्कृत करती है.
बागबानी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, कृषि विभाग द्वारा यह अच्छी पहल है. निश्चित तौर पर इससे किसान काफी उत्साहित होंगे. उनका उत्पाद इस महोत्सव में आता है जिसे बड़ी संख्या में लोग देखते हैं और खरीदते भी हैं. इस बार जिस तरह की प्रदर्शनी लगी है, उसमें बड़ी संख्या में युवा भी नए किस्म के फल फूल और अपने उत्पाद लेकर यहां पर पहुंचे हैं.