पटना:पटना जंक्शन पर इस महीने से बैग्स ऑन व्हील्स सेवा शुरू हो जायेगी, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इस सेवा के शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी आराम हो जायेगा. उन्हें बोझ उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें-नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
बैग्स ऑन व्हील्स सेवा की होगी शुरुआत
बैग्स ऑन व्हील्स सेवा का कुली कर रहे विरोध इस सेवा का लाभ लेना बहुत आसान होगा. यात्रियों को इससे बहुत आराम हो जायेगा. 40 किलोमीटर दूर बैठे यात्री भी ऐप के माध्यम से अपने सामान की बुकिंग कर सकेंगे.
कैसे करना होगा इस्तेमाल
- सबसे पहले यात्री अपने घर बैठे ही ऐप के माध्यम से अपने घर का एड्रेस से लेकर ट्रेन का नाम, कितने समान हैं सब ऐप में भरेगा.
- फिर एजेंसी के कर्मचारी आपके घर पहुंच कर आपके सामानों को ट्रेन के बर्थ तक सुरक्षित पहुचाएंगे.
- यात्रियों को इसके लिए शुल्क भी चुकाने होंगे.
- इस सेवा में यात्री दो तरह से लाभ ले सकते हैं.
- पहले अपने घर से ट्रेन के बर्थ तक या यात्री को जिस जगह जाना है उस स्टेशन तक बुक कर सकते हैं.
यात्रियों में खुशी
इस सेवा से यात्रियों में खुशी है. क्योंकि यात्रियों को बोझ उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हालांकि इस सर्विस के शुरू होने से कुली समुदाय में काफी आक्रोश है.
कुलियों में आक्रोश
कुलियों को रोजी-रोटी छिन जाने का डर सता रहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से बात की.
'एजेंसी के साथ हम काम नहीं करेंगे. पहले या अभी जैसे चल रहा है, कुली यात्रियों के समानों को उठा कर बर्थ तक पहुंचाते हैं, वैसे ही चलेगा, रेलवे जो ये काम शुरू करवाने जा रही है, उस पॉलिसी को हम नहीं मानेंगे. ऐसा हुआ तो आर पार की लड़ाई शुरू होगी. रेल चक्का जाम होगा.'-मुंसी यादव, अध्यक्ष, कुली संघ
अधिकारी का बयान
सबसे पहले पटना जंक्शन पर ये सेवा प्रयोग के रूप में शुरू किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. कुलियों की जो नाराजगी है, वह काफ हद तक उचित नहीं है. क्योंकि पटना जंक्शन पर कार्य करने वाले कुली अधिकांश रजिस्टर्ड होते हैं, रेलवे के द्वारा उनको बैच दिया जाता है, जब एजेंसी काम शुरू करेगी तो कुलियों को ही काम मिलेगा.