बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: तेजप्रताप खुद भक्त हैं, विरोध करना उचित नहीं, हनुमान ही तारणहार और पालनहार हैं- अरविंद ठाकुर

तेजप्रताप यादव द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी गई चेतावनी पर बागेश्वर आयोजन समिति के सदस्य अरविंद ठाकुर ने कहा कि वो (तेजप्रताप यादव) तो खुद भक्त हैं. विरोध करना उचित नहीं है. हनुमान ही तारणहार हैं, पालनहार हैं.

Bageshwar organizing committee
Bageshwar organizing committee

By

Published : Apr 28, 2023, 7:59 PM IST

बागेश्वर आयोजन समिति के सदस्य अरविंद ठाकुर

पटना: बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांच दिवसीय दौरे पर पटना में आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी भी जारी है. बिहार बागेश्वर आयोजन समिति के सदस्य अरविंद ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि गांधी मैदान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना था. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था और मेट्रो के काम के कारण गांधी मैदान में बाबा का दरबार और कथा वाचन होना मुश्किल है इसलिए आयोजन समिति की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि बाबा का दरबार और कथा नौबतपुर के तरेट पाली स्थान पर आयोजन होगा.

पढ़ें- Bageshwar Baba: हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाएं.. अश्विनी चौबे की तेजप्रताप को खुली चुनौती

'तेजप्रताप तो खुद भक्त हैं विरोध करना उचित नहीं': बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने के पहले ही बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम सरकार के विरोध करने का ऐलान किया है. इसको लेकर के बागेश्वर आयोजन समिति के सदस्य अरविंद ठाकुर ने कहा कि तेजप्रताप तो खुद भक्त हैं विरोध करना उचित नहीं है. हनुमान ही तारणहार हैं पालनहार हैं. बता दें कि गांधी मैदान में अनुमति नहीं मिलने के बाद अब बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम नौबतपुर के तरेट पाली मठ के पास में 300 एकड़ में पंडाल तैयार करवाया जा रहा है और 12 मई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. काफी संख्या में कलश यात्रा में भी श्रद्धालु पहुंचेंगे.

"ऐसे में कौन लोग क्या बोल रहे हैं उससे कोई मतलब नहीं है. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है .बागेश्वर धाम सरकार की कुटिया से लेकर लोगों के बैठने खाने-पीने तक की व्यवस्था की जा रही है."- अरविंद ठाकुर, पूर्व होमगार्ड डीआईजी सह बागेश्वर आयोजन समिति के सदस्य

जानिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम: अरविंद ठाकुर ने बताया कि नौबतपुर में बाबा का दरबार सजेगा, जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. कुछ बसों की भी व्यवस्था आयोजन समिति की तरफ से की जा रही है, जिससे कि श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम सरकार की कथा वाचन में पहुंचने में परेशानी ना हो. वहीं उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना पहुंचेंगे और 13 मई को पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद नौबतपुर जाएंगे. 13 मई से शाम 4:00 से 7:00 बजे तक हनुमत कथा का आयोजन होगा और 15 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा जहां पर श्रद्धालुओं के समस्याओं का बाबा सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details