पटनाः गांधी मैदान में 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हांलाकि गांधी मैदान में बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है, लेकिन अब इस कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित कर दिया गया है. गांधी मैदान में होने वाले कथा का आयोजन अब नौबतपुर में आयोजित होगा. बिहार के पटना आने की सूचना खुद धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर लोगों को दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि "राम सरकार बिहार आ रहे हैं मई में, 13 मई को पटना आ रहें है. धीरेंद्र शास्त्री ने भोजपुरी भाषा में का बात बा हो, रहुआ सब ठीक बानी, जुग जुग जिया अमर होई जा. गोर लागू पटना आकर बड़ा आनंद आएगा".
ये भी देखेंःBageshwar Maharaj Sarkar : बागेश्वर महाराज कैसे जान लेते हैं लोगों के मन की बात, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या होता है, जानिए ?
गांधी मैदान में 10 मई से लग रहा डिज्नीलैंडः आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण कुमार सरस्वती से मिली जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में 10 मई से डिज्नीलैंड मेला का आयोजन होने जा रहा है. 13 मई से धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम गांधी मैदान में होना था. एक साथ मेला और बाबा का दरबार यानी कि पूरे गांधी मैदान सहित आसपास के इलाकों में जाम की समस्या बनी रहेगी. पार्किंग की समस्या होगी साथ साथ आमलोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ेगी. आयोजन समिति के सदस्य ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से यह भी बताया गया है कि शहर में पहले से ही मेट्रो के काम चलने से गांधी मैदान से डाकबंगला अशोक राजपथ की वन वे रूट है. इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम करने की अभी तक अनुमति न दी गई है. अभी तक मंथन चल रही है.
13 मई से 17 मई तक लगेगा दरबारः आयोजन समिति की तरफ से बताया गया कि समय निकलता जा रहा है, जिसको लेकर नौबतपुर में स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर बागेश्वर धाम सरकार को बुलाकर 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा और दरबार लगाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार नौबतपुर में लगेगा यहां पर शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन होगा. 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा. जिसमें गुरु जी के द्वारा भक्तों का पर्चा निकालने वाला कार्यक्रम होगा. जिसको लोग अंधविश्वास कहते हैं पटना में भी आकर धीरेंद्र शास्त्री लोगों का पोल खोलेंगे.दरबार में लगभग प्रतिदिन ढाई से तीन लाख लोगों की आने की उम्मीद है.
निकाली जाएगी भव्य कलश शोभायात्राःदरबार में पहुंचने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने से ठीक 1 दिन पहले 12 मई को दीघा घाट से गांधी मैदान तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें 51000 महिलाएं कलश में गंगा जल लेकर सर पर रख कर चलेंगी. इस कलश यात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ साथ कलश यात्रा निकाला जाएगा. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. इनको पटना आने के आगमन को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने चेतावनी भरे अंदाज में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता की बात करें तो उनका स्वागत है. लेकिन अगर उससे कुछ अलग हुआ तो मैं उसका विरोध करूंगा.
बढ़ रही है बागेश्वर धाम सरकार की लोकप्रियताःआपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बढ़ती जा रही है और हमेशा वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं .हिंदू राष्ट्र बनाने की परिकल्पना पर हमेशा सवाल खड़ा होते रहता है लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की भूमि पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे हैं और उनकी कथा वाचन और दरबार से राजनीतिक गलियारों में क्या कुछ होता है.