पटना:आ गया DSS छा गया DSS... हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई... बिहार में इनदिनों तेजप्रतापऔर डीएसएस की खूब चर्चा है. डीएसएस ने ट्वीट कर बाबा बागेश्वर के पटना आगमन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दरअसल 13 मई को बागेश्वर सरकार पटना के नौबतपुर आ रहे हैं लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि पटना एयरपोर्ट पर ही बाबा का विरोध होगा. इसी कड़ी में डीएसएस का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में तेजप्रताप अपनी सेना के साथ नजर आ रहे हैं और संगठन की तुलना आजाद हिंद फौज से की गई है.
पढ़ें- Bageshwar Baba: भारी विरोध के बीच पटना आ रहे बागेश्वर बाबा, आगमन से पहले निकाली गई कलश यात्रा
DSS करेगा बाबा बागेश्वर का विरोध: 28 अप्रैल को बागेश्वर सरकार ने छतरपुर से ऐलान किया था कि हम बिहार आ रहे हैं. उसके बाद से ही तेजप्रताप यादव का हमला जारी है. उन्होंने ऐलान किया कि बाबा बागेश्वर को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री पर माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया और कहा था कि अगर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो उनका विरोध होगा. तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया है. ऐसे में बीजेपी हमलावर है और तेजप्रताप से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है.
तेजप्रताप यादव का विरोध का ऐलान: वहीं तेजप्रताप यादव बागेश्वर बाबा के ऐलान के दिन से ही अपनी सेना को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं. एक तरफ बाबा के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं दूसरी तरफ डीएसएस के द्वारा विरोध करने की तैयारी भी चल रही है. शनिवार को बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ा रहने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी के बड़े नेता आरजेडी पर हमलावर हैं. वहीं महागठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टियां तेजप्रताप का साथ देती नजर नहीं आ रही है.
बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम:बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर में कथा वाचन का कार्यक्रम है. शनिवार 13 मई को बाबा पटना पहुंचेंगे और 17 मई बुधवार तक उनका कार्यक्रम होगा. तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का भी जमावड़ा लगेगा. बाबा के आगमन के ठीक एक दिन पहले यानी कि आज भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई.