बागेश्वर बाबा पर तेज प्रताप का बड़ा बयान पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर लगातार सियासत हो रही है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जब से बिहार में कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है तभी से विवादों से घिर रहे हैं. लगातार सरकार के घटक दल के सहयोगी पार्टी और आरजेडी के नेता धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं. एक बार फिर से बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बागेश्वर को देशद्रोही (bageshwar baba anti National) और देश को तोड़ने वाला बताया है.
ये भी पढ़ेंःBageshwar Baba को तेजप्रताप ने कहा देशद्रोही, BJP बोली- 'इससे बिहार की छवि हो रही धूमिल'
तेजप्रताप का बाबा पर बड़ा बयान: तेजप्रताप यादव ने कहा है कि बाबा बागेश्वर धाम के लोग मेरे पास आकर मुझसे माफी मांग रहें हैं. मेरे घर पर लगातार आ रहें है. उसका वीडियो मेरे पास है. मैं उनका वीडियो भी रिलीज करूंगा. बहुत जल्द आपलोग वीडियो देखिएगा. वे दस दिनों से मेरे पास आदमी भेज रहें है. तेजप्रताप यादव यहीं नही रुकें उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा खुद भी माफी मांग रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर बहुत ही बड़ा डरपोक है.
"बाबा बागेश्वर बहुत ही बड़ा डरपोक है. बागेश्वर बाबा देशद्रोही है. वह देश को तोड़ने का काम करता है. वह हिंदू-मुस्लमान को लड़वाता है. बाबा बागेश्वर धाम के लोग मेरे पास आकर मुझसे माफी मांग रहे हैं. मेरे घर पर लगातार आ रहे हैं. उसका वीडियो मेरे पास है. मैं उनका वीडियो भी रिलीज करूंगा" -तेज प्रताप यादव, वन और पर्यावरण मंत्री
नौबतपुर में 13 से 17 तक बाबा का कार्यक्रमः तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा देशद्रोही है. वह देश को तोड़ने का काम करता है. वह हिंदू-मुस्लमान को लड़वाता है और पंडित का ढोंग करता है. सिर्फ हिन्दू-मुस्लमान को लड़ावा कर देशद्रोही वाला काम कर रहा है.आपको बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं. 13 से 17 मई तक नौबतपुर के तेतर मठ में हनुमान कथा करेंगे. उनके कथा के लिए 13 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल निर्माण करवाया गया है.