पटना/ बगहा: सीनियर अधिकारियों का आदेश नहीं माना डीएसपी को भारी पड़ गया. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर संजीव कुमार तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया है.
बगहा के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार पर चलेगी विभागीय कार्रवाई, अधिसूचना जारी - बगहा अनुमंडल पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई
बिहार गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर संजीव कुमार तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया है.
लापरवाही के आरोप में कार्रवाई
आरोप है कि जब वह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भगा के पद पर कार्यरत थे. तब पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया के द्वारा बाल्मीकि नगर थाना कांड की समीक्षा की गई. पुलिस अधीक्षक बगहा के निर्गत प्रतिवेदन में दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विफल साबित हुए थे. कांड में जब ट्रैक्टर और प्रस्तुत कागजातों में विरोधाभास के संबंध में माननीय न्यायालय को सूचित करने हेतु प्रेक्षक पदाधिकारी द्वारा अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया जाना चाहिए था. जो इनके द्वारा नहीं किया गया निर्देशों का अनुपालन कराए बिना ही त्रुटिपूर्ण अंतिम प्रतिवेदन निर्गत कर दिया गया है जो इनके कार्य में लापरवाही पाई गई थी.
पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई
इस मामले में विभागीय कार्रवाई के संचालन के निमित्त क्षत्रनील सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सैन्य पुलिस मुजफ्फरपुर का संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. संजीव कुमार से अपेक्षा किया गया है कि विभागीय कार्रवाई के संचालन हेतु क्षत्रनिल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक से ने पुलिस से मुजफ्फरपुर के कार्यालय में इस संकलन की प्राप्ति की तिथि से 10 कार्य दिवस के अंदर या संचालन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित निर्धारित समय पर स्वयं उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. गृह विभाग द्वारा तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा संजीव कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है.