पटना जंक्शन पर बैग स्कैनर मशीन पटना: बिहार में पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन की सुरक्षा रामभरोसे पिछले कई सालों से है. पटना जंक्शन पूर्व मध्य रेल का ए ग्रेड का रेलवे स्टेशन है और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां से प्रतिदिन लगभग 6 से 8 लाख यात्री सफर करते हैं. यहां पर रेलयात्री बिना जांच के आसानी से प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं और ट्रेन से सफर करते हैं. रेल यात्रियों के बैग में क्या है इसकी सुधि लेने वाला और जांच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. पिछले दिनों ही पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर के आरपीएफ और जीआरपी की टीम रात भर चप्पे-चप्पे पर छानबीन करती रही, ऐसे में पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से गेट नंबर तीन मुख्य गेट पर बैग स्केनर मशीन लगाया गया है.
पढ़ें-Odisha Train Accident: पटना जंक्शन पर कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर जारी, जानकारी के लिए करें यहां कॉल
किस गेट पर है बैग स्केनर मशीन?: रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर यह पहल की गई है. बैग स्केनर मशीन से रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले रेल यात्रियों के बैग थैले की जांच होगी जिससे कि प्रतिबंधित वस्तु अंदर ना जा पाए. बता दें कि पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर छोड़ के गेट नंबर 3 पर एक बैग स्केनर मशीन लगाया गया है और दूसरा करबिगहिया छोर पर एक बैग स्केनर मशीन लगाया गया है. हालांकि इसे अभी चालू नहीं किया गया है. जो भी रेल यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश करेंगे उनके बैग थैले को स्कैन के बाद जांच से गुजरना पड़ेगा उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
पटना जंक्शन की बढ़ेंगी सुरक्षा व्यवस्था: सबसे खास बात है कि लगातार जिस तरह से ट्रेनों में मोबाइल चोर गिरोह, चेन स्नेचर गिरोह या कई बार ट्रेन में अवैध हथियार के जरिए भी रेल यात्रियों से समान लूटने का मामला सामने आया है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस फोर्स के पहल पर बैग स्केनर मशीन लगाया गया है. अब पटना जंक्शन पर पहुंचने वाला कोई भी शख्स बिना स्कैनिंग बैग थैले के प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पटना जंक्शन पर पहले बैग स्कैनर मशीन लगाया गया था लेकिन पिछले 8 से 9 सालों से स्कैनर मशीन नहीं होने के कारण बिना जांच के रेल यात्री आसानी से प्लेटफार्म पर पहुंचकर सफर करते रहे हैं. हालांकि यह बैग स्कैनर के माध्यम से कहीं ना कहीं अब पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ेगी.