पटना:पूर्व मध्य रेल लगातार यात्रियों की सहूलियत के लिए नई-नई सर्विस लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में बहुत जल्द पटना जंक्शन पर अब एक और नई सर्विस जुड़ने वाली है. इस सर्विस का नाम बैग ऑन व्हील्स है.
इसके सर्विस के अंतर्गत रेलवे अपने यात्रियों के घरों से उनके सामान को ट्रेन की कोच तक सुरक्षित पहुंचाएगा. पूर्व मध्य रेलवे इस योजना को फरवरी तक शुरू करने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेल मंडल की ओर से इस सर्विस को शुरू करने का मकसद राजस्व को बढ़ाना है.
ऐप के जरिए सर्विस का मिलेगा लाभ
रेलवे के इतिहास में यह पहली बार होगा जब यात्रियों को इस तरह की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. हालांकि इस सर्विस के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ऐप बनवाया जा रहा है. इसे यात्री एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में डाउनलोड करके इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.
"इस सेवा का लाभ सबसे ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रही महिला पैसेंजर को होगा. क्योंकि उनके पास सामान ज्यादा होने की वजह से उन्हें सफर करने और स्टेशन तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती है. इस वजह से कई बार ट्रेन तक छूटने का डर लगा रहता है. मगर रेलवे की नई सर्विस से उन्हें लगेज कैरी करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा."- सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
'सर्विस का देना होगा मामूली शुल्क'
इसके अलावा सीपीआरओर ने कहा कि इस सर्विस के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. इस सर्विस की सबसे खास बात ये है कि यात्री अपने घर से बैठे एप्स के माध्यम से लगेज बुक करेंगे. बुक करने के बाद यात्री के घर से उस सामान को उठा कर उनके बर्थ तक पहुंचाया जाएगा. अगर कोई यात्री अगर चाहते हैं कि जहां उनको जाना है, वहां तक समान पहुंचाया जाए तो उसके लिए भी वह बुक कर सकते हैं.