बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बड़ी पटनदेवी मंदिर 31 मार्च तक बंद, कलश स्थापना रद्द - नवरात्र का कलश स्थापना रद्द

धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के बाद बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के आलोक में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर बंद रहने के कारण चैत्र नवरात्र का कलश स्थापना भी नहीं हो पाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 23, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 1:29 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार की ओर से भीड़भाड़ वाली जगह पर रोक लगाई जा रही है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि भीड़ वाली जगह पर ना जाएं. कई सामाजिक संगठन भी जागरुकता को लेकर इस प्रकार के कदम उठा रहे हैं. इसी दिशा में धार्मिक न्यास बोर्ड ने भी सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश जारी किया है. पटना सिटी के शक्तिपीठ माता पटेश्वरी बड़ी पटनदेवी मन्दिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

बंद मंदिर परिसर

लाइव दर्शन भी रहेगा बंद
धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के बाद बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह आदेश धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश के आलोक में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिर बंद रहने के कारण चैत्र नवरात्र का कलश स्थापना भी नहीं हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में जो उन्होंने लाइव दर्शन और ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने के बाद होम डिलीवरी की सुविधा शुरुआत की थी, वह भी मंदिर बंद रहने के कारण बंद रहेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सभी मंदिरों को बंद करने का आदेश
विजय शंकर गिरी ने बताया कि 33 करोड़ देवी-देवताओं वाले देश में आज लोग अपनी संस्कृति सभ्यता को छोड़कर दूसरे देशों के संस्कृति को अपना रहे हैं. इसलिए प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है. साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह किया कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ महामारी और प्रलय को निमंत्रण देने के समान है. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि माता का दरबार बंद हुआ हो. आगे उन्होंने बताया कि माता के नगर में कोरोना महामारी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. राज्य के सभी मंदिरों को बंद रखने का आदेश मिला है. जिसका पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details