पटना(बाढ़): गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद अमन सिंह को बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि दी है. शनिवार को विधायक बाढ़ प्रखंड के राणाबीघा में स्थित उनके ससुराल गए और परिवार के लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्हें सांत्वना दी.
MLA ज्ञानेंद्र सिंह ने की शहीद अमन के ससुरालवालों से मुलाकात, कहा- चीन से लेंगे बदला - बाढ़ प्रखंड
बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद अमन सिंह के ससुराल पहुंचकर उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की और सांत्वना दी. साथ ही कहा कि चीन को करारा जवाब मिलेगा.
विधायक पहुंचे शहीद अमन के ससुराल
इस दौरान विधायक ने राणाबीघा गांव के कई लोगों से बात की और कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है. हम लोगों को उन शहीदों पर गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की कायराना हरकत का बदला हमारा देश जरूर लेगा.
भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प
आपको बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में बिहार के चार रणबांकुरे कुंदन कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार और जय किशोर सिंह शहीद हो गए थे. जिसमें समस्तीपुर के अमन कुमार भी शहीद हो गए. इनकी एक साल पहले राणाबीघा गांव में बड़ी धूमधाम से मीनू कुमारी के साथ शादी हुई थी.