बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ विधायक ने कई विकास योजनाओं का‌ किया उद्घाटन, जनता से की समर्थन देने की अपील

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है.

By

Published : Sep 20, 2020, 3:42 PM IST

Development plans inaugurated
विकास योजनाओं का‌ उद्घाटन

पटना(बाढ़):राजधानी से सटे बाढ़ विधानसभा सीट के वर्तमान विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. बाढ़ विधानसभा के अथमलगोला के नीरपुर, दक्षिणीचक, दाहौर, अनुमंडलीय अस्पताल और ढीवर में विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. नीरपुर में सामुदायिक भवन दक्षिणचक्र में ग्रामीण सड़क दहौर में सामुदायिक भवन अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए भवन का उद्घाटन किया गया.

विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
वहीं, इस दौरान बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ में 15 साल में जो विकास हुआ है वह आजादी के बाद से अभी तक विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में सड़क, पुल और बिजली पर काफी काम किए गए हैं. विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. लोग विकास के मुद्दे पर ही वोट दें और हमें सभी वर्गों से समर्थन दें.

कोरोना के बीच चुनाव की तैयारी
बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके साथ ही कई जिले बाढ़ का दंश झेर रहे हैं. इन सभी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव राजनितिक पार्टियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन के लिए कोरोना और बाढ़ के बीच चुनाव कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details