बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इसी साल बना था पर्यटक सूचना केंद्र, अब यात्री प्रतीक्षालय में हुआ तब्दील - Tourist Guide Book for Promoting Tourism

पर्यटकों की उदासीनता के बाद पर्यटक सूचना केंद्र के दो मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर को यात्री प्रतीक्षालय में तब्दील कर दिया गया.

पर्यटक सूचना केंद्र

By

Published : Oct 19, 2019, 10:11 AM IST

पटना:राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और पर्यटकों को मदद करने के लिए पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण कराया गया. इसी साल यह भवन बनकर तैयार हुआ और भवन में सीलन की समस्या आ गई. बरसात के समय इसमें से पानी टपकता है. आलम यह है कि यहां एक बमुश्किल एक भी पर्यटक दिखाई देते हैं.

बदहाल है पर्यटक सूचना केंद्र
पर्यटक सूचना केंद्र के उद्घाटन के बाद पर्यटकों की रुचि अभी तक इसमें कोई खास देखने को नहीं मिली है. पर्यटकों के सूची की रजिस्टर देखने पर साफ दिखाई पड़ता है कि महीने में औसतन 30 से 35 पर्यटक ही बिहार पर्यटन की जानकारी लेने पहुंचते हैं. अक्टूबर के महीने में अभी तक मात्र दो पर्यटक ही आकर जानकारी हासिल किए हैं.

बदहाल है पर्यटक सूचना केंद्र

मिलती है पर्यटक स्थलों की जानकारी
पर्यटक सूचना केंद्र में एक कांट्रेक्चुअल कर्मी की तैनाती है, जो पर्यटकों की इंट्री नोट करता है. कर्मी उन्हें बिहार पर्यटन का टूरिस्ट गाइड बुक प्रदान करता है. साथ ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जिन यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के लिए 4 से 6 घंटे बीताने होते है उन्हें आसपास के सभी पर्यटक स्थलों की जानकारी मुहैया कराई जाती है.

प्रतीक्षालय में तब्दील
पर्यटकों की उदासीनता के बाद पर्यटक सूचना केंद्र के दो मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर को यात्री प्रतीक्षालय में तब्दील कर दिया गया. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र भवन के फर्स्ट फ्लोर पर इसका कार्यालय है जो हमेशा खाली नजर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details