पटना: सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बिहार म्यूजियम 600 करोड़ की लागत से बना है. लेकिन, कुछ साल के बाद ही म्यूजियम की लाइब्रेरी की छत से पानी टपकने की शिकायत मिली है.
पटना: CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में 'छेद', म्यूजियम से टपकता है पानी
पटना के बिहार म्यूजियम की लाइब्रेरी की छत से पानी टपक रहा है. तकरीबन 600 करोड़ की लागत से यह म्यूजियम बना था. वहीं, विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा भी गया था.
2017 में हुआ था निर्माण
साल 2017 में बिहार म्यूजियम का काम पूरा कर लिया गया था. 600 करोड़ की लागत बने इस म्यूजियम में रोज हजारों की तादाद में लोग घूमने आते हैं. ऐसे में सरकार पर सवाल खड़ा होता है कि इतने कम समय में भवन की छत से पानी टपकना कहीं इसकी गुणवत्ता से खिलवाड़ तो नहीं किया गया?
'म्यूजियम मुद्दे पर सरकार का घेराव'
बता दें कि बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने भी म्यूजियम के निर्माण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. इतने रुपये की लागत से बना ये म्यूजियम इतनी जल्दी जवाब कैसे दे सकता है.