पटनाः(मसौढ़ी) राजधानी में पिछले साल की तरह इस साल भी ठण्ड का कहर जारी है. लगातार पड़ रही ठंड से किसानों ने जो आलू की फसल लगाई है. उसमें पाला का प्रकोप दिखने लगा है. पाला के प्रकोप से आलू की फसल में झुलसा रोग लग जा रहा है. आलू की हरी-हरी पत्तियां पाला और झुलसा रोग के कारण धीरे-धीरे मुरझा रहीं हैं. जिससे आलू की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ने लगी है.
झुलसा रोग से आलू की फसल हो रही बर्बाद
एक तरफ मंहगाई की मार तो दूसरी तरफ मौसम की मार से किसान परेशान और हताश है. पटना के ग्रामीण इलाकों मे इन दिनो रबी का मौसम चल रहा है. वहीं आलू की फसल में बढ़ती हुई ठंड के कारण तेजी से झुलसा रोग फैल रहा है. किसानों का कहना है कि झुलसा रोग पकड़ लेने से आलू नहीं बन पा रहा है. दवा का छिड़काव करने के बावजूद भी इसका असर कम होता नहीं दिख रहा है.