पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को बताया गया कि गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस प्रथम 3 माह में ही सर्वाधिक देखभाल की आवश्यकता होती है.
गोद भराई कार्यक्रम
गोद भराई दिवस के मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाकर इस उपलक्ष्य में महिलाओं को भेंट स्वरूप आयरन, कैल्शियम की गोली, साग-सब्जी, फल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का कैसे ख्याल रखा जाय.