बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन, गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूक - पटना न्यूज

पटना में आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न केंद्रों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को खानपान, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना से संबंधित तमाम योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

anganwadi centers in patna
anganwadi centers in patna

By

Published : Jan 8, 2021, 2:24 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को बताया गया कि गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस प्रथम 3 माह में ही सर्वाधिक देखभाल की आवश्यकता होती है.

गोद भराई कार्यक्रम
गोद भराई दिवस के मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाकर इस उपलक्ष्य में महिलाओं को भेंट स्वरूप आयरन, कैल्शियम की गोली, साग-सब्जी, फल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का कैसे ख्याल रखा जाय.

ये भी पढ़ें- 'पहले चिराग और CM के बेटे की हो शादी फिर मैं तेजस्वी की शादी के बारे में सोचूंगी'

योजनाओं की दी गई जानकारी
समाज कल्याण विभाग द्वारा गर्भावस्था के प्रथम त्रेमास में ही गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती महिला और उसके परिवारजनों को गर्भावस्था के दौरान खानपान, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एनीमिया की रोकथाम हेतु आयरन की गोलियों का सेवन, कैल्शियम की गोलियां प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना द्वारा मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम के दौरान कई मनमोहक एवं आकर्षक रंगोली बनाकर लाभार्थी के परिवार का उत्साह बढ़ाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details