भुवनेश्वर/पटना :चक्रवाती तूफान फानी देश के तटवर्ती इलाकों में अपना कहर बरपा रहा है. तूफान के चलते प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी बीच एक 32 वर्षीय महिला ने आज सुबह 11:03 बजे रेलवे अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया.
बताया जाता है कि भुवनेश्वर के रेलवे अस्पताल में शुक्रवार सुबह 11:03 बजे 32 वर्षीय एक महिला ने एक लड़की को जन्म दिया. बच्ची का नाम चक्रवाती तूफान फानी के नाम पर रखा गया है. महिला रेलवे कर्मचारी है, और मंचेश्वर स्थित कोच रिपेयर वर्कशॉप में हेल्पर के रूप में काम करती है. जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं.
मधेपुरा ,सहरसा और सुपौल में मौसम का मिजाज बदला
इस बीच आपको बता दें कि फानी की वजह से रेल, हवाई यात्रा और सड़क यात्रा पुरी तरह से प्रभावित है. तूफान अब पूर्वी बिहार और यूपी की तरफ बढ़ रहा है. फानी तूफान का असर बिहार के कोसी क्षेत्र में दिखने लगा है. यहां कोसी प्रमंडल के मधेपुरा ,सहरसा और सुपौल में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम के बदले मिजाज से इस क्षेत्र में तूफान आने की संभावना लग रही है. लोग घरों में सिमट गए हैं.
मोतिहारी में बारिश
मोतिहारी में भी चक्रवाती तूफान फानी का असर दिख रहा है. पूरे जिले में तेज हवाएं चल रही हैं. इसके साथ हीं रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
यूपी के सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
उड़ीसा के समुद्री तट से चक्रवाती तूफान फानी के टकराने का कहर यूपी के सोनभद्र में देखने को मिला. जहां गुरुवार को देर शाम पन्नूगंज थाना इलाके के नौडीहा गांव में अचानक मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली कड़कने लगी. थोड़ी ही देर में घर के बाहर भैंस चराने गए किशोरों पर बिजली गिरने से चार झुलस गए. जिन्हें परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां एक किशोर की मौत हो गई.
फानी के प्रभाव से बंगाल में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान फानी के असर की वजह से पड़ोसी ओडिशा में भूस्खलन होने के बाद कोलकाता व पश्चिम बंगाल के गंगातटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. अत्यधिक भयावह चक्रवाती तूफान से सुबह 10 बजे के बाद भूस्खलन हुआ. यह कोलकाता से दक्षिणपश्चिम में 400 किमी से ज्यादा दूर स्थित था और पूर्वी मिदनापुर जिले से 350 किमी दक्षिणपश्चिम में था.