बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मिट्टी की दीवार गिरने से बच्ची की मौत - मृतिका के पिता ने की मुवाबजा की मांग

राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र में मिट्टी की दीवार गिरने से एक 6 वर्षीय बच्ची की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घायल बच्ची का बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत.
मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत.

By

Published : Jun 27, 2020, 5:58 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक मिट्टी की दीवार गिरने से एक 6 वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई.

बड़ी बहन ने बचाई भाई की जान
दरअसल रास्ते से जा रही दो सगी बहन और एक भाई मिट्टी की दीवार गिरने से दब गए. किसी तरह बड़ी बहन 10 वर्षीय पूनम ने अपनी जान बचाई और भाई को भी मिट्टी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन छोटी बहन 6 वर्षीय खुशबू को नहीं बचा सकी.

गंभीर रूप से घायल बच्ची को कराया गया भर्ती.
पूनम कुमारी को कराया गया है अस्पताल में भर्ती
पड़ोसी अरविंद मांझी ने बताया कि दीवार से दबने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. वहीं घटना की जानकारी होने पर पड़ोस के लोग जुट गए और गंभीर रूप से घायल पूनम कुमारी को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
मुआवजे की मांग

मृतक बच्ची के पिता संजय ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद बिक्रम सीओ, बीडीओ और बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया है. पिता ने बताया कि हम गरीब परिवार से हैं अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. हम सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

शव परिजनों को सौंपा
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि बिक्रम थाना पुलिस ने एक 6 वर्षीय बच्ची का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया था. जिसका पोस्टमार्टम कर परिजन को शव सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीवार से सीना और पेट दबने के कारण ही बच्ची की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details