आरएलजेडी की ओर से विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन पटना:आज बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस (Veer Kunwar Singh Vijay Diwas) है. आज ही के दिन वर्ष 1858 में वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से जीत हासिल किया था. आज राजधानी पटना में कई पार्टी विजय दिवस का आयोजन कर राजपूत जाति के वोटर को लुभाने का काम कर रही है. विद्यापति भवन में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के तरफ से भी वीर कुंवर सिंह विजय दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है. विभिन्न जिलों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- Veer Kunwar Singh Vijay Diwas : राज्यपाल और सीएम नीतीश ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
विजय दिवस का आयोजन: कार्यक्रम में शामिल होने आए नेताओं का कहना है कि राजपूत समाज का वोटर पूरे तरह से उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा. कार्यक्रम में आए आरएलजेडी के नेता बिजेंद्र पप्पू ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नमन यात्रा के दौरान वीर कुंवर सिंह की धरती को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. वो हमेशा ऐसे समाज का साथ देते रहे हैं, जो बाबू कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलती है.
वोटरों को लुभाने की कोशिश: कार्यक्रम के आयोजक ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि, नीतीश कुमार कभी भी हमारे समाज के लोगों को राजनीति पर तरजीह नहीं दिए हैं. इसके उलट उपेंद्र कुशवाहा अपने राजनीतिक जीवन में हमारे समाज को साथ में लेकर चलने का काम किया है. इसीलिए आज उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया है. कुशवाहा के मन बाबू कुंवर सिंह को लेकर निष्ठा है और यही कारण है कि राजपूत समाज के लोग उपेंद्र कुशवाहा का साथ देने का काम करते है और करते रहेंगे.
"उपेंद्र कुशवाहा के मन बाबू कुंवर सिंह को लेकर निष्ठा है और यही कारण है कि राजपूत समाज के लोग उपेंद्र कुशवाहा का साथ देने का काम करते है और करते रहेंगे. महागठबंधन के लोग इस समाज के लिए कुछ नहीं किया है. मुख्यमंत्री सिर्फ दिखावा करते हैं. इसीलिए ये समाज उन्हें कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है."- ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, आयोजक सह आरएलजेडी नेता