पटना:कोरोना महामारी (Corona) के कारण एक तरफ जहां लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, वहीं दूसरी तरफ मदद के लिए कई हाथ भी उठे. सरकारी के साथ-साथ कई निजी संस्थाओं की ओर से भी मदद की पहल की गई. इस बीच महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiki) ने मदद करने वाले लोगों और निजी संस्थाओं को जरूरी मेडिकल उपकरण (Medical Equipment) उपलब्ध कराए हैं. बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने इस पहल की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क
बाबा सिद्दीकी की अच्छी पहल
कोरोना महामारी से जारी इस लड़ाई को जारी रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के 'विचार मंच' और सलमान खान की संस्था ने गुरुवार को राजधानी में बड़ी मात्रा में मेडिकल उपकरणों का वितरण किया. संस्थाओं के बीच 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 25 बाईपैप मशीन, 12 हजार N95 मास्क, 600 पीपीई किट, 200 स्टेबलाइजर्स पावर बैंक, 600 ऑक्सीमीटर और फेस शिल्ड की राहत सामग्रियों का वितरण किया गया.