बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बाबा साहेब ने वोट के रूप में बड़ी शक्ति दी...जिस समाज ने वोट की शक्ति को पहचाना, आगे निकल गया'- मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया. सभा स्थलों पर सबसे पहले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया. जनसभा में उपस्थित लोगों को आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प करवाया. पढ़ें, विस्तार से.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 10:56 PM IST

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी बुधवार 6 दिसंबर को हेलीकॉप्टर यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन बेगूसराय और मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उपस्थित लोगों को संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया. बेगूसराय के कल्पवास मेला क्षेत्र, निषाद घाट, सिमरिया घाट तथा मुजफ्फरपुर के बोचहा स्थित वाजिदपुर मझौली चौक पर जनसभा को संबोधित किया.

बाबा साहेब को नमनः सभा स्थलों पर सबसे पहले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हम सभी को वोट के रूप में बड़ी शक्ति दी है. लेकिन अब तक हम उस शक्ति को पहचान नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि जो समाज इस वोट की शक्ति को पहचान गया, वह समाज आगे निकल गया.

"आज अगर मैं झुक जाऊं तो मैं भी बड़ा नेता बन सकता हूं, लेकिन मुझे ऐसा नेता नहीं बनना जो अपने समाज के लिए कुछ नहीं कर सके. अभी मैं 20 वर्षों तक संघर्ष कर सकता हूं, लेकिन ऐसा नेता बनूंगा जो समाज और गरीब के लिए कुछ कर सके."- मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

निषाद का बेटा बिहार का सीएम बनेः इस दौरान मुकेश सहनी ने जनसभा में उपस्थित लोगों को आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प करवाया. सहनी ने निषाद वर्ग से आए युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि नेतृत्व भी करेगा, यह मैंने बिहार में दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा सपना निषाद को आरक्षण मिले और निषाद का बेटा बिहार का सीएम बने.

बिहार में ताकत का एहसास करायाः मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि मुझे कुछ नहीं बनना है. जब हमारे समाज और वर्ग के लोग विधायक, सांसद बनेंगे तो समाज के लोगों हर मुसीबत में भी वे साथ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि मैं आज जहां पहुंचा हूं, यह सब कुछ आपके समर्थन से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि आपने मुझे नेता माना तो आज हमने बिहार में अपनी ताकत का एहसास करा दिया. सहनी ने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद भाइयों को आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः 'जब तक आरक्षण नहीं ले लेंगे तब तक छोड़ेंगे नहीं', भभुआ में गरजे वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

इसे भी पढ़ेंः Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

इसे भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details