पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में बिहार में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी बीच राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर हठयोगी बाबा बर्फानी द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए अग्नि उपासना संपन्न किया गया.
कोरोना से मुक्ति के लिए पटना में बाबा बर्फानी ने की अग्नि उपासना - Baba Barfani worshiped fire
कोरोना से कल्याण के लिए हठ योगी बाबा बर्फानी ने अपने चारों तरफ अग्नि जलाकर उसके बीच में बैठकर भगवान को याद किया. साथ ही उन्होंने भगवान से कोरोना संकट टालने की प्रार्थना भी की. बाबा बर्फानी के अनुसार दवा के साथ भगवान की आराधना करना भी अति आवश्यक है.
कोरोना से कल्याण के लिए हठयोगी बाबा बर्फानी ने अपने चारों तरफ अग्नि जलाकर उसके बीच में बैठकर भगवान को याद किया. साथ ही उन्होंने भगवान से कोरोना संकट टालने की प्रार्थना भी की. बाबा बर्फानी के अनुसार दवा के साथ भगवान का अराधना करना भी अति आवश्यक है. जिस वजह से आज उन्होंने बिहार समेत पूरे देशवासियों के सुरक्षा के लिए अग्नि उपासना किया.
सांस और शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन
बिहार इन दिनों कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ की विकट समस्या से भी जूझ रहा है. बाढ़ की वजह से 16 जिलों के लाखों लोग प्रभावित हैं. वहीं कोरोना संक्रमण ने देश के आम और खास सभी लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचा दिया है. चिकित्सीय परामर्श के अनुसार अब तक सिर्फ सांस और शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन ही कोरोना से एकमात्र और अचूक उपाय है.
- ईटीवी भारत किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.