बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Education Department : बी. कार्तिकेय धनजी को मिला प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार - बी कार्तिकेय को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार

राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके तहत प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रहे रवि प्रकाश को कटिहार जिले का जिलाधिकारी बनाया गया था. जिसके बाद से यह पद खाली था. अब सरकार ने नई व्यवस्था की है. पढ़ें, पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 11:00 PM IST

पटना:शिक्षा विभागने प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का प्रभार बी. कार्तिकेयन धनजी को दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार बी. कार्तिकेय धनजी वर्तमान में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. धनजी अपने कार्यों के अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के प्रभार में रहेंगे. इनके पास विभाग का वित्तीय प्रभार भी रहेगा.

इसे भी पढ़ेंःBihar News: 70 हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग खुद बांटेगा किताबें, जानें वजह

अतिरिक्त प्रभार दिया: वहीं शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है. इनके पास भी अपने कार्यों के अतिरिक्त संपूर्ण वित्तीय प्रभार रहेगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह को अपने कार्यों के अतिरिक्त भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष सह निदेशक का प्रभाव तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सौंप दिया गया है. स्पष्ट किया गया है कि उक्त पद पर नियमित नियुक्ति अथवा अन्य कोई आदेश निर्गत होने के बाद यह कार्यकारी व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जाएगी.

आईएएस अधिकारियों का तबादला: ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसके तहत प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रहे रवि प्रकाश को कटिहार जिले का जिलाधिकारी बनाया गया था. रवि प्रकाश 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं. कटिहार के जिलाधिकारी रहे उदयन मिश्रा का ट्रांसफर राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक के पद पर हुआ है. इस व्यवस्था के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का पद खाली हो गया था. इस पर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details