पटनाःकोरोना से लड़ने में इम्यूनिटी का काफी अहम रोल होता है. ऐसे में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर सरकार भी काफी सजग है. यही वजह है कि आयुर्वेद हॉस्पिटल में कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां लोगों को मुहैया कराई जा रही है.
राजधानी पटना के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल में इन दिनों इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है. खास बात यह है कि यह क्वाथ अस्पताल की औषधालय में ही निर्मित किया जा रहा है.
कोरोना से लड़ने में इम्यूनिटी अहम
आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि कोरोना से लड़ने में इम्यूनिटी काफी अहम है और लोगों के शरीर की इम्युनिटी बढ़े इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को आयुष क्वाथ निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है. जिसका काढ़ा बनाकर मरीज चाय की तरह सेवन कर सकते है.