बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पटना जंक्शन पर अलर्ट, डॉक्टरों की टीम तैनात - bihar latest news

स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि सभी की जांच संभव नहीं है. लेकिन अगर कोई ऐसा संदिग्ध यात्री मिलता है, जिसे थोड़ी परेशानी महसूस हो रही होती है, तो उनकी जांच की जाती है.

patna
patna

By

Published : Mar 4, 2020, 11:42 PM IST

पटनाः देश में कोरोना की दस्तक के बाद सभी जगहों पर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. पटना जंक्शन पर भी विशेष सावधानियां बरती जा रही है. बुधवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर कैंप लगाकर डॉक्टरों की टीम ने कई लोगों की जांच की.

बरते जा रहे विशेष एहतियात
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही जंक्शन परिसर में कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर और बाहर की पोर्टिको पर बड़ा स्क्रीन लगा हुआ है. इस पर पिछले 1 सप्ताह से कोरोना वायरस से संबंधित जो विजुअल होते हैं, उनका लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है. जिससे लोग जागरूक हो.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम
निलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर जगह-जगह कोरोना वायरस से संबंधित बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगा दिए गए हैं. जिसे लोग पढ़ते हैं और जागरूक होते हैं. उन्होंने कहा कि जब से भारत में कोरोना ने दस्तक दे रखा है तब से हमने एक स्पेशल कैंपेन चला रखा है. इस कैंपेन के तहत डॉक्टर और उनके साथ पैरामेडिकल की टीमें है, जो पटना जंक्शन पर कैंप करती हैं. जांच पड़ताल के बाद उसे बाहर जाने की इजाजत दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी की जांच संभव नहीं है. लेकिन अगर कोई ऐसा संदिग्ध यात्री मिलता है, जिसे थोड़ी परेशानी महसूस हो रही होती है, तो उनकी जांच की जाती है. यह कार्यक्रम नियमित रूप से किया जा रहा है और आगे भी अगले सप्ताह तक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details