पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी जेल में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही मौके पर जेल के अंदर अपराधों का प्रायश्चित करने और जेल से बाहर निकल कर समाज में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने, अपने परिवार और समाज के प्रति अच्छी सोच विकसित करने का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर एसडीएम ने जेल में निरीक्षण करते हुए सभी बंदियों को उनके विधिक जागरूकता के प्रति जागरूक किया.
एसडीएम ने जेल का किया निरीक्षण :मानवाधिकार दिवस के मौके पर एसडीएम ने जेल का निरीक्षण करते हुए सभी बंदियों को उनके अधिकार और मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया. यह कार्यक्रम जिला विधिक प्राधिकरण के तहत आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन मानवाधिकार की स्थापना हुई थी. आज इस मौके पर हर मानव को अपने मानव मूल्यों के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए समाज के प्रति अच्छे काम करना चाहिए.