मसौढ़ी: जिले में प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मसौढ़ी प्रखंड से कुछ चुनिंदा महिला जनप्रतिनिधियों को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया.
मसौढ़ी: जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं को दी गई शिशु स्वास्थ्य और पोषण की जानकारियां - masaurhi news
मसौढ़ी में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण की बेहतरी के लिए एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं को जागरूक किया गया. 17 ग्राम पंचायतों से आई हुई तकरीबन 100 महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
महिला नेतृत्व को किया गया प्रोत्साहित
कार्यक्रम के दौरान जिले की 100 महिला पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनके माध्यम से वार्ड एवं पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में किए जा रहे कार्यों को भी साझा किया. इस दौरान महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों, खास तौर से प्रजनन, मातृत्व, नवजात, शिशु स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सेवाओं को लेकर प्रोत्साहित किया गया.
कार्यक्रम में कई लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित सेवाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया. इसके साथ ही राज्य सरकार एवं नीति निर्माताओं से स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की गुणवत्ता के प्रति भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम के सचिव प्रमिला कुमारी और जिला समन्वयक उपेंद्र प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल हुए.