बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रचार गाड़ी से जागरूकता अभियान, शहर वासियों से घरों में रहने की अपील - जिला प्रशासन पटना वासियों को कर कहा जागरूक

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके लेकिन अभी भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. जिसके बाद पटना में प्रचार गाड़ी से लोगों से को जागरूक किया जा रहा है.

PATNA
जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 25, 2021, 3:39 PM IST

पटना:बिहार में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्यामें वृद्धि हो रही है. राजधानी पटनाकोरोना संक्रमण का हबबना हुआ है. जो सरकार के साथ आम लोगों के लिए चिंता का विषय है. संक्रमण से बचने के लिए सरकार की तरफ से कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं. जागरूकता के लिए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन पटना वासियों को जागरूक करने के लिए प्रचार गाड़ी का सहारा ले रही है.

ये भी पढ़ें.. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

जिला प्रशासन पटना वासियों को कर कहा जागरूक
प्रचार गाड़ी पटना के विभिन्न इलाके जैसे बेली रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, कदमकुआं, गर्दनीबाग जैसे अन्य इलाकों में घूम कर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. प्रचार गाड़ी से बताया जा रहा है कि लोग घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा घर जाकर मास्क को साबुन से अच्छी तरह से धो लें.

जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें..कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्‍सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी

'हमें जिला प्रशासन की तरफ से 12 रूट पर चलने का आदेश मिला हुआ है. हम 12 रूटों पर चलकर लोगों के बीच अभियान चला रहे हैं. लोगों का रिस्पांस भी हमें अच्छा मिल रहा है. खुद को बचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हमें मास्क, ग्लव्स वगैरह मिला है'.- संतोष कुमार, प्रचार गाड़ी के चालक

जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता अभियान
ईटीवी भारत की अपीलसंक्रमण कम हो इसके लिए ईटीवी भारत भी लोगों से अपील कर रहा है कि जरूरत पड़ने पर हीं घर से बाहर निकलें अन्यथा घर में ही सुरक्षित रहें. यदि घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर लगाएं. भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. आप भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details