पटना:वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कलाकारों ने गुरुवार को पंडारक में जागरूकता कार्यक्रम चलाया. विजय आनंद के निर्देशन में राजेश कुमार, उमेश कुमार, अभिषेक आनंद, अक्षय कुमार और अशोक कुमार ने अपनी नाट्य विधा से एनएच-31 और गांव के गली-गली में घूम कर लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा तरीका निकाला है जिसमें यमराज और चित्रगुप्त का संवाद को दर्शाया गया है.
पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि कोविड-19 से संक्रमण से बढ़ते मामलों को देखते हुए पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कलाकार वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अपनी कला से देश की सेवा में निस्वार्थ लगकर सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए कृतसंकल्पित हैं.
इससे पहले भी चालाए जा चुके हैं ऐसे अभियान
इससे पहले भी सरपंच सुनैना सिंह के अगुवाई में पंडारक में ऐसे ही जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा चुका है. इसके तहत यमराज राजेश कुमार को चित्रगुप्त उमेश कुमार ने कोरोना संक्रमण से मरीजों का हिसाब किताब कर बता रहे थे. जिसमें चित्रगुप्त ने अपनी असमर्थता जताई, क्योंकि प्रत्येक पल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है इसके लिए यमराज राजेश कुमार ने चित्रगुप्त उमेश कुमार को सहयोग के लिए कर्मचारी रखने की अनुमति दी.
अपनी कला के माध्यम से कर रहे जागरूक
ये कलाकार अपने कला के माध्यम से लोगों को कोरोना की गंभीरता के प्रति जागरूक और उनके बचाव लिए सरकार की तरफ से दिए गए सभी निर्देशों पालन करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों से हाथों की स्वच्छता, मास्क, ग्लब्स, गमछे, सामाजिक दूरी, सरकारी योजनाओं का लाभ इत्यादी के बारे में भी बता रहे हैं.